• img-fluid

    नई जिला कोर्ट में चैंबर मामले में बनना है 5 सदस्यीय कमेटी, जिला न्यायाधीश ने मांगे सारे वकीलों के वॉट्सऐप नंबर

  • July 28, 2023

    इंदौर (Indore)। पीपल्याहाना में बन रहे जिला कोर्ट के नवीन भवन में एडवोकेट चैंबर से संबंधित मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाना है। इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीपी शर्मा ने इंदौर अभिभाषक संघ को पत्र लिखकर चैंबर के लिए आवेदन करने वाले सभी 1515 वकीलों के वॉट्सऐप नंबर मांगे हैं, ताकि उन्हें समय-समय पर उक्त कमेटी की चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके।

    जिला न्यायालय के नवीन भवन में एडवोकेट्स चैंबर के लिए वर्ष 2017 में आवेदन बुलवाए गए थे, जिसमें 1515 वकीलों ने आवेदन किया था। आवेदकों से आवेदन के साथ 10 हजार रुपए का डीडी भी जमा कराया गया था। कुछ समय पहले वकीलों ने यह मुद्दा उठाया था कि नवीन भवन में एडवोकेट्स चैंबर कहां होंगे, कैसे होंगे, आवंटन के लिए क्या प्रक्रिया होगी इसकी कोई जानकारी वकीलों को नहीं दी जा रही है। इस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 24 जून 2023 को इन 1515 वकीलों की बैठक बुलाई थी।


    इसमें तय किया गया था कि एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर ली जाए, ताकि आवेदन करने वाले उक्त वकीलों की बात रखी जा सके। अब इसी कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसमें अभिभाषक संघ को पत्र लिखकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उक्त वकीलों के वॉट्सऐप नंबर मांगे गए हैं, ताकि उन्हें चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी दी जा सके। इधर एडवोकेट मांग कर रहे हैं कि वर्ष 2017 के बाद इंदौर अभिभाषक संघ के सदस्य बने वकीलों को भी चैंबर के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाए।

    Share:

    शाह के सम्मेलन में विजयवर्गीय 50 हजार कार्यकर्ता जुटाएंगे

    Fri Jul 28 , 2023
    इंदौर से बूथों की टोली तो दूसरे जिलों से अघ्यक्ष और त्रिदेव आएंगे कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड से चुनावी आगाज इन्दौर (Indore)। इंदौर से प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करने आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकर्ता सम्मेलन में संभाग की सभी विधानसभाओं से 50 हजार लोगों को जुटाने का टारगेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved