साहसिक और मनोरंजक गेम्स स्पॉट के बाद अब
इंदौर। वन विभाग (Forest department) के अधीन उमरीखेड़ा (Umrikheda) के जंगलों में लगभग 189 हेक्टेयर में फैले एडवेंचर ईको पार्क (Eco Adventure Park) में साहसिक गेम्स यानी खेलों और मनोरंजक एक्टिविटी (Recreational Activities) से सम्बन्धित विकास कार्यों के लिए ईको टूरिज्म(Eco Tourism) विभाग लाखों रुपए दे रहा है। इससे ईको पार्क में पर्यटकों के लिए कई प्रकार के एडवेंचर गेम्स स्पॉट तैयार कर चुके हैं। अब वन विभाग ईको पार्क में लगभग 5 किलोमीटर लम्बा और 3.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक बनवा रहा है। ईको टूरिज्म विभाग पिछले साल 8 लाख 50 हजार रुपए दे चुका है और इस साल 70 लाख दे रहा है।
यह विकास कार्य जारी हैं…
सोलंकी के अनुसार ईको फारेस्ट में तालाब बावड़ी, पहाड़, घना जंगल, ब्यूटीफुल नेचर स्पॉट सहित दिल को सुकून देने के लिए सब कुछ मौजूद है। इसलिए यहां पर लम्बा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है, जो ऊंचे-नीचे, उतार-चढ़ाव वाले रास्तों से होकर गुजरेगा। इसके अलावा यहां पर नाबालिग बच्चों से लेकर युवा ही नहीं, बल्कि हर उम्र के पर्यटकों के लिए मनोरंजक गतिविधियों के लिए लेडर ब्रिज, झूलने वाला स्विंग ब्रिज, रोप क्लाइम्बिंग, लेडर क्लाइम्बिंग जैसे इंटरटेनमेंट स्पॉट तैयार किए जा रहे हैं।
वन विभाग को ईको टूरिज्म विभाग ने पिछले और इस साल में अभी तक 75 लाख से ज्यादा रुपए की राशि दी है, जो पर्यटकों के मनोरंजन और सुविधा के लिए ईको पार्क में खर्च की जा रही है।
-महेंद्र सिंह सोलंकी
डीएफओ वन विभाग इन्दौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved