• img-fluid

    ईको एडवेंचर पार्क में 5 किलोमीटर लम्बा साइकिल ट्रैक बनेगा

  • July 09, 2024

    साहसिक और मनोरंजक गेम्स स्पॉट के बाद अब

    इंदौर। वन विभाग (Forest department) के अधीन उमरीखेड़ा (Umrikheda) के जंगलों में लगभग 189 हेक्टेयर में फैले एडवेंचर ईको पार्क (Eco Adventure Park) में साहसिक गेम्स यानी खेलों और मनोरंजक एक्टिविटी (Recreational Activities) से सम्बन्धित विकास कार्यों के लिए ईको टूरिज्म(Eco Tourism)  विभाग लाखों रुपए दे रहा है। इससे ईको पार्क में पर्यटकों के लिए कई प्रकार के एडवेंचर गेम्स स्पॉट तैयार कर चुके हैं। अब वन विभाग ईको पार्क में लगभग 5 किलोमीटर लम्बा और 3.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक बनवा रहा है। ईको टूरिज्म विभाग पिछले साल 8 लाख 50 हजार रुपए दे चुका है और इस साल 70 लाख दे रहा है।



    डीएफओ इन्दौर महेंद्रसिंह सोलंकी के अनुसार अभी तक 8 लाख 50 हजार रुपए में बच्चों के खेलों से सम्बंधित गेम्स स्पॉट के लिए मजबूत रस्सियों से नेट पर चढऩे-उतरने के अलावा पर्यटकों के लिए ईको फ्रेंडली किचन, कैंटीन, सुविधा घर, वन विभाग का रेस्ट रूम, मनोरंजन के लिए ब्रूमा ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है।

    यह विकास कार्य जारी हैं…
    सोलंकी के अनुसार ईको फारेस्ट में तालाब बावड़ी, पहाड़, घना जंगल, ब्यूटीफुल नेचर स्पॉट सहित दिल को सुकून देने के लिए सब कुछ मौजूद है। इसलिए यहां पर लम्बा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है, जो ऊंचे-नीचे, उतार-चढ़ाव वाले रास्तों से होकर गुजरेगा। इसके अलावा यहां पर नाबालिग बच्चों से लेकर युवा ही नहीं, बल्कि हर उम्र के पर्यटकों के लिए मनोरंजक गतिविधियों के लिए लेडर ब्रिज, झूलने वाला स्विंग ब्रिज, रोप क्लाइम्बिंग, लेडर क्लाइम्बिंग जैसे इंटरटेनमेंट स्पॉट तैयार किए जा रहे हैं।
    वन विभाग को ईको टूरिज्म विभाग ने पिछले और इस साल में अभी तक 75 लाख से ज्यादा रुपए की राशि दी है, जो पर्यटकों के मनोरंजन और सुविधा के लिए ईको पार्क में खर्च की जा रही है।
    -महेंद्र सिंह सोलंकी
    डीएफओ वन विभाग इन्दौर

    Share:

    अफसरों के हस्ताक्षर फर्जी निकले, ऑडिटरों को भी नहीं मिली कोर्ट से जमानत

    Tue Jul 9 , 2024
    निगम के बोगस बिल महाघोटाले में बड़ा खुलासा… ठेकेदारों ने ही कर डाले हस्ताक्षर, पुलिस द्वारा भेजे नमूनों की पहली रिपोर्ट मिली इंदौर। नगर निगम (Municipal council) के बहुचर्चित फर्जी बिल महाघोटाले (fake bill scam) में जहां कोर्ट द्वारा अब अधिकांश आरोपियों को अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) का लाभ नहीं दिया जा रहा है, तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved