भोपाल। तलैया थाना इलाके में रहने वाले एक 45 वर्षीय मुर्गा करोबारी ने 25 साल की लड़की से दूसरा विवाह कर लिया। आरेोपी ने पीडि़ता को अलग फ्लैट में रखा। शादी के कुछ समय बाद जब आरोपी की पहली पत्नी ने दूसरे विवाह का विरोध किया और मायके जाने की धमकी दी तो पति ने दूसरी पत्नी से जल्द तलाक लेने का भरोसा दिलाया। दूसरी पत्नी से तलाक के संबंध में बात की तो उसने तलाक देने से साफ इनकार कर दिया। तब जालसाज पति ने उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए दूसरी पत्नी के घर में चोरी करा दी।
हालांकि आरोपी का राज़ खुला और पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का षण्यंत्र रचने तथा दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपी के रिश्तेदारों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक सायरा बनो पति शराफ त मियां (50) चौबदारपुरा चार मंजिल फ्लैट में रहती है। उसने अपनी बेटी की शादी गुफ रान नामक युवक से की थी। गुफ रान का मुर्गो का कारोबार है। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद होने लगा था। वह अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेना चाहता था। अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए पहले वह अपनी पत्नी को जबरदस्ती के घुमाने के लिए सागर ले गया और उसके सामान चोरी करने का प्लान बना लिया। बीच रास्ते में आरोपी युवक की पत्नी ने फ ोन पर चोरी की बातचीत होने की बात सुन ली और विवाद होने लगा। इसके बाद आरोपी युवक अपनी पत्नी को छोड़कर भाग गया। तभी महिला ने अपनी मां को फ ोन पर कहा कि उसके मकान पर जाकर देखे। जहां उसकी मां ने देखा कि उसके दामाद गुफ रान का भतीजा इकबाल, दफ्फ ान, शाहरूख अपने ड्रायवर के साथ मिलकर सामान चोरी कर रहे थे। फ्लैट से सामान चोरी करने का वीडियो आरोपी गुफ रान की सास ने अपने मोबाइल फ ोन पर बना लिया था। इस मामले को लेकर महिला ने अपने पति और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर चोरी का केस दर्ज किया। जबकि गुफ रान पर दहेज प्रताडऩा और चोरी की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved