img-fluid

ओपनिंग करने उतरा बैट्समैन, 35 साल के युवक की मैदान में ही हो गई मौत; सामने आई यह वजह

November 30, 2024

मुंबई । महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra)से एक बेहद दर्दनाक(Extremely painful) खबर सामने आई है। यहां एक 35 साल के क्रिकेटर की मैच (cricketer’s match)के दौरान ही मौत(death during) हो गई। सीने में तेज दर्ज की शिकायत के बाद वह पिच पर ही गिर गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मैच के लाइव प्रसारण की वजह से यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई है। इमरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे। यह मैच गरवारे स्टेडियम में खेला जा रहा था।

बाद में अंपायर ने बताया कि पटेल ने गर्दन, हाथ और सीने में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि फिल्ड से बाहर जाना पड़ेगा और दवा लेनी होगी। अंपायर ने उन्हें टेक केयर कहा और फिर वह बाहर की ओर जाने लगे। हालांकि वह बाउंड्री तक भी नहीं पहुंच पाये और गश खाकर गिर गए। उन्हें लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया गया।

उनके एक साथी खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी। इमरान पटेल ऑलराउंडर थे और वह क्रिकेट के लिए बहुत ही समर्पित रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटियां भी हैं। चार महीने पहले ही एक बेटी का जन्म हुआ था। इमरान प्रॉर्टी डीलिंग का काम करते थे। इसके अलावा उनकी जूस की दुकान भी थी।

Share:

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे भी बॉलीवुड में करने जा रहे डेब्यू

Sat Nov 30 , 2024
मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की पॉलिटिकल लिगेसी को उनके बेटे उद्धव, पोते आदित्य और भतीजे राज ठाकरे आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन बाल ठाकरे का एक पोता है, जो अपना करियर पॉलिटिक्स में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में बना रहा है। यह नाम ऐश्वर्य ठाकरे (Aishwarya Thackeray) हैं और वह अगले साल 2025 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved