• img-fluid

    पेरू में मिली मकड़ी-देवता की 3,200 साल पुरानी पेंटिंग

  • April 03, 2021

    लीमा। पिछले साल पेरू (Peru) के ला लिबर्टाड क्षेत्र में स्थानीय किसानों को एक प्राचीन धार्मिक स्थल (Ancient shrines) के अवशेष मिले जिन पर एक बड़ा सा म्यूरल (दीवार पर बनी पेंटिंग) थी। रिसर्चर्स (Researchers) ने अब पता लगाया है कि यह पेंटिंग 3200 साल पुरानी(Painting 3200 Years Old) है और इसमें मकड़े-देवता (Spider God) चाकू पकड़े हुए दिख रहे हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक अनजाने में इस जगह का 60% हिस्सा किसानों के उपकरणों से खराब हो गया। अब इस स्थल को सुरक्षित करने की इजाजत दे दी गई है।



    अगूस्टो एन वीज फाउंडेशन के पुरातत्व निदेशक रेग्युलो फ्रैंको जॉर्डन ने कहा कि इसे क्यूपिस्नीक सभ्यता में बनाया गया होगा और नदी के पास होने से माना जा रहा है कि जल के देवताओं की पूजा की जाती होगी। उन्होंने पेरू के अखबार ला रिपब्लिका से बताया है कि यहां हजारों साल पहले समारोह आयोजित किए जाते होंगे। यहां बने मकड़े का संबंध जल से है और यह पुरातन सभ्यता में अहम जीव था।
    हो सकता है कि जनवरी से मार्च के बीच जब बारिश होती थी तो यहां विशेष समारोह आयोजित किया जाता होगा। लीमा के म्यूजियो लार्को म्यूजियम के मुताबिक इस सभ्यता में इलाके के सबसे पहले मंदिरों का निर्माण किया गया था और जानवरों, फलों, इंसानी सिरों और घरों के आकार में बर्तन बनाए जाते थे। कुछ पर मकड़े दिखते हैं जिन्हें बारिश, कृषि और बलि से जुड़े हैं। इस कॉम्प्लेक्स की रिसर्च से जुड़े पुरातत्व फेरेन कासिलो ने बताया है कि इसमें कोन के साथ दीवारें हैं।

    Share:

    Satyen Kappu को हीरो नहीं सिर्फ कलाकार बनना था, जानें क्‍यों थे ऐसे विचार

    Sat Apr 3 , 2021
    मुंबई। हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में बहुत से ऐसे कलाकार(Artist) मौजूद हैं जो कभी हीरो(Hero) बनने का सपना लेकर इंडस्ट्री(Industry) में आए थे जिनमें किसी का सपना पूरा हुआ तो कोई साइड हीरो या निर्देशक-खलनायक बन गए। हालांकि क्या आप मान सकते हैं कि इसी फिल्म जगत में कभी एक ऐसा कलाकार भी था जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved