img-fluid

नाबालिग से शादी कर उसे गर्भवती करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति गिरफ्तार

February 22, 2023


हासन । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने हासन जिले के बेगुर गांव में (In Begur Village of Hassan District) नाबालिग से शादी कर (For Marrying A Minor) उसे गर्भवती करने (Getting Her Pregnant) के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति (A 26-Year-old Man) को गिरफ्तार किया (Was Arrested) । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक के महादेव स्वामी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महादेव स्वामी को नाबालिग से प्यार हो गया और उसने उससे शादी कर ली।

मैसूर के एक निजी अस्पताल में लड़की ने एक लड़के को जन्म दिया। वह 17 साल की है। इस बीच इस संबंध में सूचना मिलने पर गुंडलूपेट के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) ने बेगुर थाने में शिकायत दर्ज करायी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महादेव स्वामी के खिलाफ यौन अपराधों से जुड़े पॉक्सो के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मां और बच्चे के स्वस्थ होने की बात कही है।

Share:

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके

Wed Feb 22 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत (Including Delhi-NCR) उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में (In Some Areas of Uttar Pradesh) बुधवार दोपहर (Wednesday Afternoon) भूकंप के हल्के झटके (Mild Tremors of Earthquake) महसूस किए गए (Were Felt) । भूकंप का केंद्र नेपाल में जुमला से 69 किलोमीटर दूर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved