img-fluid

23 फुट के अजगर ने महिला को जिंदा निगला, पेट से निकाला शव

  • April 20, 2025

    डेस्क. दुनियाभर में कई ऐसे विशालकाय अजगर (python) मौजूद हैं, जो बड़े ही आराम से किसी भी इंसान को अपना शिकार बना लेते हैं या यूं कहे कि एक बार में ही निगल लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना इंडोनेशिया (Indonesia) से सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दरअसल, इंडोनेशिया में एक 23 फीट लंबे विशाल अजगर ने एक महिला को जिंदा ही निगल लिया. बताया जा रहा है कि, हाल ही में 55 वर्षीय एक महिला का शव मिला, जिनका सिर एक 23 फुट लंबे अजगर के मुंह (woman found in python mouth) में दबा हुआ था.



    महिला के सिर और गर्दन को निगल चुका था अजगर 
    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय दादी वा सिती जब बागवानी कर रही थीं, तब रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं. उनके एक बेटे, सैमिन ने जब देखा कि वह अपनी टोकरी को यार्ड में छोड़ गई हैं, तो उन्होंने उन्हें खोजने में मदद करने के लिए परिवार को बुलाया. परिवार वालों को जब महिला की चिंता हुई, तो उन्होंने गांववालों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान उन्हें चप्पलें और कुछ खेत में यूज होने वाले उपकरण मिले. इसके बाद गांववालों ने एक बेहद फूला हुआ अजगर देखा, जो हिलने में असमर्थ था. गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने अजगर को मारकर जब पेट चीरा, तो उनके होश उड़ गए.

    23 फुट लंबे अजगर के मुंह से निकला शव
    अजगर के पेट से महिला का शव पूरी तरह से सही सलामत हालत में निकला. यह देख सभी लोग दंग रह गए. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अजगर पहले महिला पर अचानक हमला करता है, फिर अपने शक्तिशाली शरीर से उसे जकड़ कर दम घोंटता है और उसके बाद उसे निगल लेता है. इस तरह की घटनाएं इंडोनेशिया में पहले भी हो चुकी हैं. देश के कई ग्रामीण इलाकों में अजगर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं और कई बार इंसानों को शिकार बना लेते हैं, लेकिन 23 फीट लंबे अजगर द्वारा किसी महिला को जिंदा निगल जाना एक बेहद दुर्लभ और खौफनाक घटना है.

    पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं 
    स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. गांव के लोगों के बीच इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं. अक्टूबर 2022 में इसी तरह एक और महिला का भी वा सिटी जैसा ही हश्र हुआ था. 54 साल की जाहरा बागान में काम करने के बाद घर नहीं लौटीं थी. अगले दिन उनके पति को पता चला कि 22 फुट के अजगर ने उन्हें पूरी तरह निगल लिया.

    Share:

    कर्नाटक में CET पेपर में जनेऊ उतरवाने पर विवाद, VHP ने कहा- ये सरकार हिंदू विरोधी

    Sun Apr 20 , 2025
    डेस्क: कर्नाटक में CET परीक्षा के दौरान स्टूडेंट के जनेऊ उतरवाने पर विवाद छिड़ गया है. पहला मामला शिवमोगा जिले के आदिचुंचनगिरी स्कूल का है जहां कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (CET) एग्जाम देने आए तीन स्टूडेंट का जनेऊ उतरवाया गया था. मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और ब्राह्मण महासभा की तरफ से विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved