अभिषेक नगर की घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चलेगा
इंदौर। गर्मी (Heat) के तेवर (attitude) के दौरान लोगों का स्वास्थ्य (Health) भी बिगड़ रहा है। एक छात्रा (student) सहेलियों (friends) के साथ दोपहर को घूमकर घर आई, फिर उसे घबराहट हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया और फिर घर लाए तो उसकी मौत हो गई। परिजन को शंका है कि अधिक गर्मी से मौत हुई है।
आजाद नगर थाना क्षेत्र के अभिषेक नगर में रहने वाली 17 साल की पायल पिता प्रहलाद के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह 8वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजन ने बताया कि कल दोपहर को वह सहेलियों के साथ घूमकर घर आई, फिर पेट दर्द होने के साथ उसे घबराहट होने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। वहां एक इंजेक्शन लगाया और फिर डॉक्टरों ने गोलियां देकर घर ले जाने की सलाह दी। पायल को घर लाकर डॉक्टर द्वारा दी गई गोलियां खिलाईं। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पायल की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पायल की एक छोटी बहन, छोटा और एक बड़ा भाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved