img-fluid

खेत पर माता-पिता को खाना देकर घर लौट रही थी 12 साल की बच्ची, कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला

March 13, 2024

लोटखेड़ी: मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के लोटखेड़ी गांव में आवारा कुत्तों के हमले से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची अपने माता पिता को खेत पर खाना देकर घर लौट रही थी उसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच दिया। परिजन खून से लथपथ बच्ची को लेकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना गरोठ रोड पर तोल कांटे के पास दोपहर करीब 1 बजे हुई। भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटखेड़ी निवासी लोकेशनाथ व उनकी पत्नी खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोकेश नाथ की 12 वर्षीय बेटी तनीषा दोपहर लगभग 1 बजे खाना लेकर नईमोड़ी श्रीराम तोलकांटे के पीछे खेत पर पहुंची। माता पिता को खाना देकर जब वह वापस अपने घर को ओर लौट रही थी इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने तनीषा पर हमला कर दिया।


खून से लथपथ बच्ची को लेकर अस्पताल भागे परिजन
कुत्तों से बचने के लिए जब बच्ची भागने लगी तो वह धनिए के खेत में गिर गई, जहां कुत्तों के झुंड ने उसके ऊपर एक बार फिर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर मौके पर ही बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर तनीषा के परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ तनीषा को लेकर भानपुरा शासकीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरे शरीर पर कुत्तों के नोंचने के निशान
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गौरव सिजेरिया ने बताया कि 1.30 बजे के लगभग चिकित्सालय में घायल बच्ची को लेकर आए थे। बच्ची को बुरी तरह से कुत्तों ने नोंच डाला था। उसके हाथ, पेट, कमर व पैर पर कुत्तों द्वारा नोंचने के निशान थे। जब बच्ची का परीक्षण किया गया तो वह मृत पाई गई।

Share:

केरल हाई कोर्ट का आदेश- फिल्म रिलीज के 48 घंटे के अंदर नहीं कर सकते रिव्यू, जानें वजह

Wed Mar 13 , 2024
नई दिल्ली: किसी भी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नेगेटिव रिव्यू से फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं, इस पर काफी दिनों से बहस चल रही है। इसी बीच अब हाल ही में केरल उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी ने सिफारिश की है कि किसी भी फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved