• img-fluid

    MP: चंबल नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक को मगरमच्छ ने काटा, हो गई मौत

  • May 02, 2022

    आगरा। आगरा के पिनाहट क्षेत्र से सटी मध्य प्रदेश की सीमा (Madhya Pradesh border) पर चंबल नदी में खौफनाक घटना हुई है। नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर खींच ले गया। लाठी-डंडे लेकर घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेदड़ा। इसके बाद उसने बालक का छोड़ा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।

    मुरैना जनपद के थाना महुआ के गांव उसैथ (Mahua’s Village Usaith) में रविवार शाम को आई आंधी के कारण बिजली न आने से पेयजल संकट खड़ा हो गया। गांव के छोटेलाल (chhotelal) का 12 वर्षीय पुत्र अनिल सोमवार की सुबह एक अन्य बालक के साथ चंबल नदी से पानी भरने गया था। जब अनिल नदी से पानी भर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसका पैर जकड़ लिया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा।


    मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने अनिल को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मगरमच्छ ने उसका गला जकड़ लिया। घटना की जानकारी होने पर पिनाहट और उसैथ के ग्रामीण घाट पर पहुंच गए। ग्रामीणों के ईंट-पत्थर (stone brick) मारने पर मगरमच्छ बालक को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण अनिल को सुरक्षित स्थान पर लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ करीब दो घंटे तक बालक को अपने जबड़ों में जकड़ कर नदी में घूमता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना महुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि चंबल नदी में मगरमच्छ के हमले की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दहशत है। वहीं मृतक बालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    Share:

    भोपाल में मंगलवार को 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, जानिए क्यों

    Mon May 2 , 2022
    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में पुलिस मंगलवार को हाई अलर्ट पर रहेगी. दरअसल मंगलवार को ईद (Eid), परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) और अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) जैसे त्योहार मनाए जा रहे हैं. ऐसे में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को राजधानी भोपाल में तैनात किया गया है. साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved