5-5 फीट पाइल्स के साथ मजबूत लोहे का स्ट्रक्चर बनाया, बापट चौराहा पर कल शाम लग भी गया
इंदौर। प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आ रहे हैं। लिहाजा उनके स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, बापट चौराहा होते हुए आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के अलावा अन्य सभी प्रमुख चौराहों पर भी उनके कटआउट लगाए जा रहे हैं। देश में अब तक का सबसे बड़ा लगभग दो हजार किलो वजनी और 90 फीट ऊंचा, जो कि 10 मंजिला होता है,उसे बापट चौराहा पर कल शाम लगाया।
यह पहला मौका है जब इस तरह की जबरदस्त ब्रांडिंग प्रवासी सम्मेलन और ग्लोबल समिट को लेकर की जा रही है। हालांकि इसके साथ-साथ जी20 की ब्रांडिंग भी कम नहीं की गई है। प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। लिहाजा उनके स्वागत में 67 कटआउट लगाए जा रहे हैं। कुल 84 कटआउट की ब्रांडिंग का जिम्मा सोनी सलूजा को दिया गया है, जिसमें 17 कटआउट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भी शामिल हैं। मगर प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा विशालकाय कटआउट इंदौर में ही लगाया गया है। बापट चौराहा पर कल शाम इस 90 फीट ऊंचे कटआउट को बड़ी सावधानी से लगाया गया। 5-5 फीट की पाइल्स के साथ लोहे का मजबूत ढांचा तैयार किया गया है, क्योंकि 2 हजार किलो वजनी कटआउट का बोझ सहन कर सके। पूरे कटआउट में जगह-जगह हॉल भी किए गए हैं, ताकि एयर पास हो सके। वरना हवा के दबाव से भी कटआउट के गिरने का खतरा रहता है। श्री सलुजा के मुताबिक लगभग 10 मंजिला ऊंचा यह विशालकाय कटआउट कल लगा दिया है और अधिकांश कटआउट भी एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक लगए हैं। इसके अलावा विजय नगर, रेडीसन से लेकर स्टार चौराहा पर भी कटआउट लगाए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved