• img-fluid

    बारिश में बच्ची सहित दो अन्य की जान गई

  • August 22, 2020


    इंदौर। बारिश ने एक बच्ची सहित दो अन्य की जान ले ली। पहली घटना में बरसती पानी में फैले करंट से एसडीएम के रीडर की बेटी की मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि अलकापुरी मूसाखेड़ी में हादसा हुआ। अदिति पिता राजेश कल मां के साथ घर के पास स्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर के बाहर बिजली के खंभे को उसने पकड़ लिया, जिसमें करंट उतर आया था। अदिति मौके पर तड़पती रही और उसकी वहीं मौत हो गई। उक्त घटना में विद्युत मंडल की लापरवाही देखने को मिली।
    बारिश के दौरान साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गतिलाल पिता चुन्नीलाल निवासी स्कीम नंबर 78 गार्ड की नौकरी करते हैं। रात को बरसते पानी में वह ड्यूटी के लिए निकले और साइकिल से संतुलन बिगडऩे के चलते गिर गए। गंभीर चोट लगने के चलते उनकी मौत हो गई।
    टेलर को भी लिया करंट ने चपेट में
    उधर एमजी रोड क्षेत्र में भी कारखाने से घर लौटने के लिए टेलर पार्किंग में खड़ी बाइक के पास गया तो उस पर बिजली का तार गिर गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सुजीत पिता भेरूलाल निवासी भागीरथपुरा एमजी रोड क्षेत्र में कपड़े के कारखाने में नौकरी करता था। रात को बारिश के दौरान वह काम से घर जाने के लिए पार्किंग में गाड़ी के पास पहुंचा तो उस पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया, जिससे सुजीत वहीं अचेत हो गया। साथी मंगल उसे निजी अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

    Share:

    PHOTO GALLERY : मूसलाधार बारिश के बाद.....यह है इंदौर शहर के इलाकों का हाल

    Sat Aug 22 , 2020
    रिंग रोड वेलोसिटी रिंग रोड वेलोसिटी एम आर-9 एम आर-9 खजराना चौराहा बीआरटीएस बीआरटीएस आनंद बाजार आनंद बाजार
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved