img-fluid

शिवराज-सिंधिया साथ में, आज से चंबल के प्रवास पर, भाजपा को मिलेगा फायदा

August 22, 2020

भोपाल ।  मध्य प्रदेश की सियासत में आने वाले तीन दिन काफी अहम हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। यह सब होने वाला है पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में। राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने और भाजपा का दामन थामकर राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को पहली बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं।

सिंधिया तीन दिन तक ग्वालियर में रहेंगे, उनके साथ इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे।पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिन भाजपा के नेताओं का ग्वालियर में प्रवास रहेगा। इन तीन दिनों में ग्वालियर-चंबल विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।

सिंधिया के करीबी और ग्वालियर इकाई के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण) मोहन सिंह राठौड़ का कहना है कि, आगामी तीन दिनों में 10 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भाजपा का दामन थामेंगे। इनमें कांग्रेस के तीन दशक पुराने कार्यकर्ता और नेता भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आएंगे, क्योंकि वे सिंधिया के साथ हैं और उन पर भरोसा है। अब तो सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं।

ग्वालियर-चंबल अंचल के कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा का कहना है कि, “भाजपा के इस सदस्यता अभियान का कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि अगर सिंधिया का इस इलाके में इतना ही प्रभाव होता तो गुना का लोकसभा चुनाव नहीं हारते।” मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राजनीति को अपनी आर्थिक समृद्घि का माध्यम मानने वाले अवसरवादियों की कठपुतली न बनें।

स्थानीय राजनीति के जानकारों का मानना है कि आगामी समय में इस क्षेत्र के 16 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव सियासी तौर पर सिंधिया के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्षेत्र सिंधिया के प्रभाव का है और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय भी उनके खाते में गया था। अब सिंधिया भाजपा में है, इसलिए भाजपा की जीत व हार उनके लिए काफी मायने रखेगी।

तीन दिन का कार्यक्रम
भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत शनिवार को फूलबाग मैदान से होगी। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में एक साथ पहली बार मंच पर साथ दिखेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रात: 11:30 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 22 अगस्त को ग्वालियर में ही रूकेंगे। वे 23 अगस्त को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 9 बजे विमान से वापस भोपाल लौट जाएंगे। मंच पर भाजपा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा संभाग के सभी मंत्री,विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस तीन दिवसीय कार्यकर्ता सदस्यता समारोह में करीब दस हजार कार्यकर्ता भाजपा के साथ जुड़ेंगे। 22 से 24 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग की 26 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। तीन दिवसीय में 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम शहर के फूलबाग मैदान पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। दोपहर 1.15 बजे कन्वेशन हॉल मेला ग्राउंड में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र, दोपहर 3.15 बजे फूलबाग में शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा, शाम 4.30 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम होंगे। शाम 5.45 बजे फूलबाग मैदान में करेरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी। शाम 7.45 बजे ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि से चर्चा की जाएगी।23 अगस्त: प्रात: 10.30 बजे फिजीकल कॉलेज सभागार में ग्वालियर ग्रामीण एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभाओं का कार्यक्रम होगा।

प्रात: 11.45 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में मुरैना, दोपहर 1 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में सुमावली, दोपहर 3 बजे वीनस मैरिज हॉल में अंबाह, शाम 4.15 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में दिमनी, शाम 5.30 बजे वीनस मैरिज हॉल में जौरा विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। शाम 6.45 बजे मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व अन्य के साथ तथा शाम 7.30 बजे भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी। 24 अगस्त: प्रात: 10.30 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में गोहद, प्रात: 11.45 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में मेहगांव, दोपहर 1 बजे वीनस मैरिज हॉल में सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, दोपहर 3 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में अटेर, भिण्ड, लहार और शाम 4.15 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में भाण्डेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा।

Share:

JMM चीफ शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी होगा टेस्ट

Sat Aug 22 , 2020
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved