• img-fluid

    मप्र के एक और मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, गोपाल भार्गव की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

    August 21, 2020

    भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार शाम को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है। इन्हें मिलाकर शिवराज सरकार के छह मंत्री कोरोना की चपेट में चुके हैं।

    उन्होंने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया है कि गुरुवार रात भोपाल से गृहनगर गढ़ाकोटा पहुंचने पर उन्हें सर्दी, गले में खराज जैसे लक्षण महसूस हुए। इसके बाद उन्होने अपना कोरोना टेस्ट कराया। आज उनकी रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने आगे लिखा है कि उनके परिवार के सभी सदस्यों और नजदीकी स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है और बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं तथा अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, वे खुद को घरेलू एकांतवास में कर लें और अपनी कोरोना जांच करा लें।

    बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए थे। वे पुरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन उनके बाद मंत्री संक्रमित निकल रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसीराम सिलावट, रामखेलावन पटेल, विश्वास सारंग और मोहन यादव भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब गोपाल भार्गव भी इस सूची में जुड़ गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईपीएलः चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें भी पहुंची यूएई

    Sat Aug 22 , 2020
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस टीम भी यूएई पहुंच गई हैं। इससे पहले गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम गुरुवार को यूएई पहुंची थी। इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved