उज्जैन। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार से लेकर अब तक रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कल रात भी 22 पॉजीटिव केस आए और इसमें माधवनगर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से लेकर पीटीएस की नर्स तक संक्रमित पाई गई।
जिले में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। बीते एक पखवाड़े में शहरों से होता हुआ कोरोना गाँवों तक पहुँचा। बीते 4 दिनों में स्थिति बदली है लेकिन केस कम नहीं हुए हैं। कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में कोरोना के नए मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। कल रात जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कुल 22 पॉजीटिव केस में से 19 केस उज्जैन शहर के हैं। जबकि महिदपुर और नागदा के तीन मामले हैं। इस हफ्ते कोरोना की चपेट में प्रदेश के केबिनेट मंत्री से लेकर जिले के एसपी और उनकी पत्नी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कल माधवनगर अस्पताल का 50 वर्षीय हेल्थ वर्कर और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत 58 वर्षीय नर्स भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह दोनों वह स्थान हैं जहाँ कोरोना मरीजों का उपचार होता है और उन्हें रखा जाता है। इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ इंडिया के नागझिरी स्थित झोनल ऑफिस में पदस्थ मैनेजर भी पॉजीटिव पाए गए हैं। जबकि राजीव नगर की रहने वाली एक महिला भी संक्रमित निकली है। कोठी के तहसील कार्यालय में पदस्थ एक 54 साल की महिला भी पॉजीटिव आई है। साथ ही 32वीं बटालियन का एक पुलिसकर्मी और आरटीओ कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में निजी एजेंसी के अधीन काम करने वाले दो कम्प्यूटर ऑपरेटर भी संक्रमित हुए हैं। देशमुख अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला भी पॉजीटिव आई है। इतना ही नहीं कल रात पॉजीटिव आने वालों में एक महिला नायब तहसीलदार भी शामिल है।
कुल मिलाकर अब कोरोना का संक्रमण पूरे जिले में बेकाबू होने लगा है। आम लोगों के साथ-साथ अब सरकारी अस्पतालों में कोरोना का उपचार कर रहे हेल्थ वर्कर और नर्स भी संक्रमित होने से नहीं बच रहे हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी रखना जरुरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved