• img-fluid

    शादी के एक साल बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • August 21, 2020

    • अलग- अलग हादसों में चार की मौत

    भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी। वहीं ईटखेड़ी में स्थित एक तालाब में एक लापता वृद्ध का शव मिला है। गोविंपुरा में भेज के कर्मचारी की घर में लाश मिलने से सनसनी फेल गई। वहीं हबीबगंज इजाके में महिला वनकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सभी मामलों की जांच की जा रही है।
    बिलखरिया टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार 20 वर्षीय वर्षा पति अमित चौधरी बजरंग मोहल्ला आदमपुरा छावनी की निवासी थी और गृहणी थी। उसका पति एक निजी कॉलेज में पुताई कार्य कर रहा है। जबकि सास बंगलों में सफाई तथा ससुर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। कल दोपहर को सभी अपने-अपने काम पर गए हुए थे। तब वर्षा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के सास और ससुर ने पुलिस को बताया कि अमित शराब पीने का आदी है। नशे में धुत होने के बाद अकसर पत्नी से विवाद करता था। वर्षा उसकी शराब की लत छुड़ाना चाहती थी, पारिवारिक कलेह के चलते पुलिस को महिला द्वारा जान देने की आशंका है। वहीं ईटखेड़ी थाना इलाके में बालकिशन उर्फ बल्का पिता खुशीलाल (70)खिंची ताल गांव में रहते थे। बुधवार की रात को वह घर से बिन बताए निकले थे। कल दोपहर को घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में उनका शव मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अकसर बिन बताए चले जाते और लौट आते थे। यही वजह है कि उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। वह शराब पीने के आदी थे और पूर्व में महनत मजदूरी किया करते थे। गोविंदपुरा स्थित भेल क्वार्टर में रहने वाले दिलीप वर्मा पिता ओमकार वर्मा (55)की कल दोपहर को घर में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। हादसे के समय वह घर में अकेले थे। परिजनों ने उन्हें कॉल किया। कॉल अटैंड नहीं होने की हालत में पड़ोसियों को कॉल कर चेक करने के लिए कहा गया। पड़ोसियों ने घर पहुंचकर देखा तो मेन गेट खुला था। अंदर दिलीप फार्श पर बेसुध पड़े थे। इधर, हबीबगंज थाना इलाके में स्थित रवि शंकर नगर में वर्षा पति नीतेश 38 कल घर मेें बेहोश होकर गिर गई थीं। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका फारेस्ट डिपार्टमेंट में वनरक्षक के पद पर पदस्थ थी। पुलिस को हार्ट अटैक के चलते मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

    Share:

    अंग्रेजी और देशी शराब दुकान के बाहर लगेगी बिक्री दर

    Fri Aug 21 , 2020
    उज्जैन। अब वाइन शॉप और कलाली के बाहर बिक्री दर लिखा रहेगा। आबकारी आयुक्त ने इस सम्बन्ध में पूरे प्रदेश के सहायक आयुक्तों को पत्र लिखा है, जिसमें हवाला दिया गया है कि तीन दिन में सभी देशी विदेशी शराब दुकानों के बाहर बिक्री दर अंकित करें। बोर्ड ऐसी जगह लगाए जाएंगे जो सभी ग्राहकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved