ढेनकनाल। ओडिशा के ढेनकनाल जिले के कांटियो केटनी गांव में 15 साल की बच्ची की हरकत पर ऊंची जाति के लोगों के व्यवहार पर जब दलित समुदाय के एक परिवार ने आपत्ति जताई तो दोनों समुदायों के बीच तनाव और टकराव बढ़ गया। अंतत: 40 दलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। आरोपी लडक़ी के पिता निरंजन नायक ने कहा हमने तुरंत माफी मांग ली थी ताकि मामले को सुलझाया जा सके, लेकिन उसके बाद कई बैठकें बुलाई गईं और उन्होंने हमारा बहिष्कार करने का फैसला किया। किसी को हमसे बात करने की अनुमति नहीं है, हमें गाँव के किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं है। इस गांव में करीब 800 परिवार रहते हैं। इनमें से 40 दलित परिवार भी हैं जो नायक बिरादरी के हैं। इस मामले में दलितों ने जिला प्रशासन और थाने को ज्ञापन सौंपा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved