img-fluid

217 बेनामी सम्पत्तियां उजागर…हजार करोड़ तक आयकर चोरी संभव

August 21, 2020


150 गाडिय़ों में कोविड टीम बनकर पहुंचे ठिकानों पर… 200 करोड़ की क्रिकेट एकेडमी से चर्चा में आए तोमर
इंदौर, राजेश ज्वेल। आयकर विभाग ने फेत बिल्डर के ठिकानों पर जो छापामार कार्रवाई की उसमें 1 हजार करोड़ रुपए तक की चोरी की संभावना व्यक्त की गई है। कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से इस तरह के छापे नहीं पड़ रहे थे, उसके बाद ये सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसके तार भोपाल से लेकर इंदौर तक जुड़े हैं। फेत बिल्डर के प्रमुख राघवेन्द्रसिंह तोमर और सहयोगी पियुष गुप्ता के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें 217 बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है और शिवराज सरकार के मंत्री पर भी आरोप लग रहे हैं। लगभग 200 करोड़ रुपए की भव्य क्रिकेट एकेडमी बनाने के चलते तोमर चर्चा में आए। कुछ समय पहले ही सचिन तेंदुलकर के पुत्र से इसका जोर-शोर से उद्घाटन भी करवाया गया था। 150 गाडिय़ों में भरकर कोविड टीम के रूप में आयकर अमले ने ये छापा मारा।
आयकर विभाग की टीम ने जिन गाडिय़ों का इस्तेमाल किया उसकी विंड स्क्रीन पर कोविड टीम स्वास्थ्य विभाग के स्टीकर लगाए गए थे, ताकि किसी को शक ना हो और कार्रवाई गोपनीय रहे। यही कारण है कि सुबह साढ़े 5 बजे आयकर की टीम चूनाभट्टी और कोलार रोड सहित अन्य ठिकानों पर पहुंची तो आसपास के लोगों को लगा कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम आई होगी। इसके बाद जब छापे की कार्रवाई शुरू हुई तो कई चौंकाने वाले दस्तावेज, पेन ड्राइव, सीडी, कम्प्यूटर सहित बेनामी सम्पत्तियों की जानकारी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक ईडी में भी पिछले दिनों शिकायत की गई थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि बिल्डर राघवेन्द्रसिंह तोमर के प्रोजेक्टों में नेताओं-मंत्रियों और अफसरों का करोड़ों रुपए का कालाधन लगा है। एक सेवानिवृत्त हुए आईपीएस अफसर के खिलाफ भी लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उसके 500 करोड़ रुपए बिल्डर के प्रोजेक्टों में खपाए गए हैं। वहीं शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया की भी अत्यंत नजदीकी तोमर से रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तो आरोप भी लगाए कि पिछले दिनों जो कमलनाथ सरकार का तख्तापलट किया गया उसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त में भी भदौरिया के जरिए ही तोमर ने मोटी रकम खर्च की, बल्कि छापे में भी 1 करोड़ रुपए तो नकद मिला ही, वहीं भव्य क्रिकेट एकेडमी, जिसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें दो-दो ग्राउंड हैं और आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट करवाए जाते हैं, जिसमें जानी-मानी क्रिकेट हस्तियों को भी बुलाया गया। साढ़े 300 एकड़ से ज्यादा जमीन, दो दर्जन से ज्यादा भूखंड, कई फ्लेट, मकान, डुप्लेक्स, दो होटल, रिसोर्ट और आधा दर्जन से ज्यादा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट, शॉपिंग मॉल व अन्य बड़े-बड़े प्रोजेक्टों में करोड़ों का निवेश किया गया, जिसके चलते आयकर सूत्रों का अनुमान है कि कर चोरी का आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। भोपाल के अलावा इंदौर के भी कुछ ठिकानों पर ये छापे मारे हैं और कई रसूखदारों के नाम सामने आ सकते हैं। फेत ग्रुप के अलावा इससे संबंधित अन्य फर्मों पर भी यह कार्रवाई की गई।
बिल्डर की गाडिय़ों में मंत्रीजी की सवारी, कोरोना होने पर क्वारेंटाइन भी एकेडमी में ही हुए
बिल्डर तोमर से मंत्री श्री भदौरिया की काफी नजदीकियां रही है। यहां तक कि पिछले दिनों वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके चलते वे क्वारेंटाइन भी तोमर की एकेडमी में ही रहे और वहां के साइकिल चलाते हुए और स्वास्थ्य लाभ लेते हुए उनके फोटो भी फेसबुक पर शेयर किए गए थे। इतना ही नहीं चुनाव प्रचार से लेकर अन्य अवसरों पर कई लग्जरी गाडिय़ां का इस्तेमाल मंत्री जी ने किया। उनकी डिटेल जब परिवहन विभाग से निकाली गई तो ये गाडिय़ां तोमर और उनकी रियल इस्टेट फर्म के नाम पर ही रजिस्टर्ड पाई गई।
तेरे बाप में दम नहीं… दिग्गी पर बोला था हमला
मंत्री बनने के बाद जब पिछले दिनों श्री भदौरिया भिंड पहुंचे तो वहां उन्होंने एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह पर हमला बोला और कहा कि मेरे छोटे भाई राघवेन्द्रसिंह तोमर को दिग्विजय सिंह ने 6 घंटे तक बंद रखवाया और मुझे भी फोन किया, तब मैंने कहा कि तेरे बाप में दम नहीं है कि हमें डरा पाओगे या खरीद पाओगे… दरअसल तख्तापलट के दौरान तोमर को दिग्गी के इशारे पर पुलिस ने उठाया भी था।

Share:

मप्र में कोरोना से और 12 मौतें, रिकार्ड 1142 नये मामले बढ़े 

Fri Aug 21 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1142 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हजार 493 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1171 लोगों की मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved