15 वार्डों में पौने चार करोड़ की लागत से बनेगी सीमेंट-कांक्रीट रोड
इन्दौर। सांवेर में आज 5 करोड़ के कामों का भूमिपूजन किया जा रहा है। उपचुनाव के पहले सांवेर नगर के लिए यह एक सौगात समझी जा रही है। इसमें 15 वार्डों के लिए पौने चार करोड़ की लागत से बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट रोड भी शामिल हैं।
सांवेर में विकास कार्यों को लेकर कल कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया था, जिसमें कार्यकर्ताओं के माध्यम से बताया कि सांवेर में जिस तरह से विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है वो गलत है और हम उसका सबूत दे रहे हंै। हालांकि मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सांवेर में पिछले कई सालों में कई काम किए गए हैं और आज फिर सांवेर को लगभग 5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। आज दोपहर सांवेर नगर में इन विकास कार्यों का भूमिपूजन जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर के साथ किया जाएगा। इस मौके पर सांवेर के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। सोनकर ने बताया कि सांवेर में कुल 15 वार्ड हैं और जहां-जहां सड़क की आवश्यकता है, वहां सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए 3 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सांवेर नगर व केसरीपुरा में एक बगीचा बनाया जाएगा, जिसके लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मुक्तिधाम के लिए भी 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 5 आंगनवाड़ी भवन भी बनाए जाएंगे, जिसका भूमिपूजन भी आज किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved