24 अक्टूबर तक की बुकिंग, किराया मात्र 3200
इन्दौर। इन्दौर से शुरू हो रही पांच नई उड़ानों में जयपुर उड़ान भी शामिल है। बाकी चार उड़ानें तो 25 अगस्त से शुरू होंगी, लेकिन जयपुर उड़ान को 31 अगस्त से शुरू किया जा रहा है।
इसका शुरुआती किराया 3 हजार 200 रुपए रखा गया है। यह उड़ान 31 अगस्त को इन्दौर से सुबह 7.50 बजे रवाना होगी और 9.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। वापसी में यह उड़ान जयपुर से सुबह 9.40 बजे रवाना होगी और इन्दौर में 11.10 बजे उतरेगी। वापसी में इसका किराया 3 हजार 300 रुपए के आसपास आ रहा है। इस उड़ान को ऑनलाइन 24 अक्टूबर तक बताया जा रहा है। इसके साथ ही 25 अगस्त से इन्दौर से अहमदाबाद, नागपुर, रायपुर और लखनऊ के लिए उड़ान संचालित की जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। सभी उड़ानों का शुरुआती किराया अभी कम ही रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved