img-fluid

रुचि सोया का शेयर 3 फीसदी लुढ़का, राम भरत बने नए एमडी

August 21, 2020

नई दिल्‍ली। बाबा रामदेव से जुड़े पंतजलि ग्रुप ऑफ कंपनी रुचि सोया के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने इस्तीफे की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर राम भरत को दिसंबर तक के लिए नया एमडी बनाया गया है।

आचार्य बालकृष्‍ण के इस्‍तीफे की खबर के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर 3. 29 फीसदी की गिरावट के साथ 696.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 4.99 फीसदी तक की गिरावट आई और एक समय ये 683.90 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 698 रुपये पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि कंपनी ने एक दिन पहले जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 12.25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 14.01 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 3057.15 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 3125.65 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात है कि पतंजलि ग्रुप ने इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में रुचि सोया को खरीदा था। रुचि सोया खाद्य तेल और सोया उत्पाद बनाती है।

राम भरत बने कंपनी के नए एमडी

कंपनी ने शेयर बाजार को एक नियामकीय जानकारी में सूचित किया है कि आचार्य बालकृष्ण ने अपनी व्यस्तताओं की वजह से मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 18 अगस्त से प्रभावी हो गया। साथ ही बालकृष्ण को नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है, जो 19 अगस्त से प्रभावी हो गया है और वे बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे। वहीं, कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर राम भरत को दिसंबर तक के लिए कंपनी का नया एमडी बनाया गया है। उनकी नियु्क्ति प्रभावी हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ओबामा बोले, ट्रंप ने मिट्टी में मिला दी अमेरिका की साख

Fri Aug 21 , 2020
वाशिंगटन। आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज का जवाब नहीं देने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सारा हिसाब चुकता कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप ओवल ऑफिस में बैठने के लायक ही नहीं है। उन्होंने अमेरिका की साख मिट्टी में मिला दी।’ ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों को डिजिटल माध्यम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved