मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट और अमेरिकी डालर के मजबूत होने से गुरुवार को चौथे दिन भारतीय रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा दिन के कारोबार के दौरान 74.93 के ऊपरी स्तर और 75.05 के निचले स्तर को छुआ और आखिर में 20 पैसे कमजोर होकर 75.02 रुपये पर बंद हुआ। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाना वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 93.17 पर था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 459.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved