संतनगर। उपनगर में बिजली उपभोक्ताओं को हर मां आ रहे हैं अनाप-शनाप बिजली बिलों को लेकर कॉन्ग्रेस अब भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी हुई है। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी के प्रतिष्ठान पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव की मुख्य उपस्थिति में एक बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अशोक मारण ब्लाक महामंत्री घनश्याम लालवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता लीलाधर पवार हरिश मेंहरचंदानी सोनु तोमर जगदीश सांवले राजेश लीलानी आत्माराम सूर्यवंशी सुरेश सिंगरोली विशणु मारण महेश गुरबानी उपस्थित थे। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जब प्रदेश में में कमलनाथ की सरकार थी तब आम उपभोक्ताओं को मात्र 100 रुपए बिजली का बिल आता था और आज उन्हीं उपभोक्ताओं का 2000 से लेकर पांच -पांच दस- दस हजार रुपए बिजली का बिल आ रहा है। कॉन्ग्रेस विद्युत विभाग तथा सरकार को घेरने के लिए अब विद्युत उपभोक्ताओं को फार्म बांटकर भरवाआएगी जिसमें कमलनाथ सरकार के दौरान कितना बिल आया था तथा वर्तमान में शिवराज सरकार के दौरान कितना बिल आ रहा है ? उपभोक्ता अंकित कर कांग्रेस द्वारा चिन्हित स्थानों पर जमा करेंगे वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष संजना प्रियानी के नेतृत्व में एक महिला टीम बनाकर घर घर जाकर महिलाओं से बिजली के संबंध में जानकारी एकत्रित की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved