• img-fluid

    रूस : व्‍लादिमीर पुतिन के विरोधी और विपक्ष के नेता एलेक्‍सी को चाय में दिया जहर

    August 20, 2020


    मॉस्को। रूस के विपक्षी नेता और राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्‍सी नवलनी की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके एक प्रवक्ता ने कहा है कि विमान यात्रा के दौरान उन्हें किसी ने चाय में जहर मिला कर दे दिया। नवलनी किसी काम से साइबेरिया गए थे और वहां से मॉस्‍को लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवलनी की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
    नवलनी की प्रवक्‍ता कीरा यारम्‍यश ने ये जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा है कि नवलनी की जान खतरे में है। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि वो कोमा में चले गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक गर्म चाय में जहर मिलाने के चलते ये शरीर में काफी तेजी से फैला। इस बीच पुलिस की टीम भी हॉस्पिटल पहुंच गई है। कीरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘नवलनी को बेहद घातक जहर दिया गया है। वे अब आईसीयू में भर्ती हैं।

    नवलनी की प्रवक्‍ता ने ये भी दावा किया है कि वो सुबह सिर्फ चाय पीते हैं। ऐसे में जहर उनकी चाय में मिलाया गया। उन्‍होंने बताया कि विमान के अंदर नवलनी उल्टियां करने लगे, जिसके तुरंत बाद फ्लाइट की इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
    इस बीच रूस की TASS न्यूज़ एजेंसी ने ओमस्क इमरजेंसी हॉस्पिटल के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस बात की पक्की जानकारी नहीं है कि नवलनी को जहर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नवलनी को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है।

     

    Share:

    ओलंपिक चैंपियन अयाका ताकाहाशी ने बैडमिंटन को कहा अलविदा

    Thu Aug 20 , 2020
    टोक्यो। जापान की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी अगले साल टोक्यो खेलों में मिसाकी मात्सुतोमो के साथ अपने युगल खिताब की रक्षा नहीं कर पाएंगी, उन्होंने यह घोषणा की है कि वे इस महीने के आखिर में बैडमिंटन से संन्यास ले लेंगी। ताकाहाशी और मात्सुतोमो ने 2016 के रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडरसन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved