img-fluid

शराब के शौकीनों पर केजरीवाल सरकार हुई मेहरबान, होटल-क्लब में छलकेंगे जाम

August 20, 2020

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में 5 महीने बाद सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने की अनुमति देने का फैसला कर लिया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए आबकारी विभाग को गाइडलाइन बनाने का निर्देश भी दे दिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक प्रक्रिया के शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों में शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी में होटल और बार में शराब बिक्री संबंधी आदेश जारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का ध्यान रखे जाने की ताकीद भी की। सिसोदिया ने कहा कि अनलॉक गाइडलाइंस के तहत दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए रेस्टोरेंट्स संचालन की अनुमति दी गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में तय किए गए निर्देशों के तहत सरकार ने होटल खोलने की भी अनुमति दे दी है। हालांकि कोरोना लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत बार खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के बीच देश के कई राज्यों ने आबकारी नियमों के तहत शराब बिक्री की अनुमति दी है। असम, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में शराब बिक्री की अनुमति दी गई है। इसके तहत रेस्टोरेंट, क्लब और होटल के कमरों में शराब परोसने की इजाजत दी गई है। ऐसे में सरकार की राजस्व संबंधी चिंताओं के मद्देनजर दिल्ली के होटलों, क्लब और रेस्टोरेंट्स में भी शराब परोसने की अनुमति दी जा सकती है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि दिल्ली में शराब बिक्री से पहले आबकारी विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम जारी करेगा, इसके बाद ही लाइसेंसधारी विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी।

 

Share:

ज्वैलरी शॉप पर डकैती की तैयारी में बैठे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

Thu Aug 20 , 2020
हथियारों से लैस थे आरोपी, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने ज्वैलर्स के घर और दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाशों को लोडेड कट्टों के साथ दबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से दो लोडेड कट्टे चाकू, मिर्च पाउडर, रस्सी समेत कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved