• img-fluid

    कोरोनाः बिहार में 1 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

  • August 20, 2020


    पटना। बिहार में बुधवार को कोरोना के 2884 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या 112,759 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के अनुसार कुल सक्रिय केस की संख्या 27613 है जबकि 84578 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं मौत की संख्या 568 है। बुधवार को नये मिले 2884 नए मामलों में पटना में सबसे अधिक 422 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 181, मुजफ्फरपुर में 173, मधुबनी में 115, सीतामढ़ी में 113, रोहतास में 118, सहरसा में 108, बेगूसराय में 103 मरीज मिले हैं।
    इसके अलावा अररिया में 74, अरवल में 40, औरंगाबाद में 49, बांका में 27, भागलपुर में 70, भोजपुर में 58, बक्सर में 39, दरभंगा में 55, गया में 78, गोपालगंज में 36, जमुई में 22, जहानाबाद में 54, कैमूर में 23 और कटिहार में 86 नए मरीजों की पहचान हुई है।

    इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोरोना संक्रमितों का पेशे के अनुसार ब्योरा तैयार किया है। इसके अनुसार बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 66  प्रतिशत संक्रमित मरीज श्रमिक वर्ग से हैं। इसमें राज्य में सर्वाधिक श्रमिक वर्ग से आने वाले संक्रमितों को चिन्हित किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना की जांच शुरू होने के बाद मई में सबसे अधिक मेहनतकश प्रवासी श्रमिक बिहार आये थे जिनमें कोरोना के लक्षण अधिक पाए गए थे।

    Share:

    चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन को झटका, जीतनराम मांझी हुए अलग

    Thu Aug 20 , 2020
    पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दोस्ती टूटने और नए रिश्ते बनने का सिलसिला जारी है। अब जीतनराम मांझी की पार्टी हम, महागठबंधन से अलग हो गई है। मांझी की पार्टी की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved