• img-fluid

    दो दिन तक इन्दौर में मनेगा स्वच्छता अवॉर्ड का जश्न

  • August 20, 2020


    इन्दौर की सफाई दिखाने के लिए सांसद सहित लोगों ने किया आदर्श रोड पर नाश्ता
    इन्दौर। इन्दौर को लगातार चौथी बार मिल रहे स्वच्छता के नंबर वन तमगे को लेकर शहर में दो दिन तक स्वच्छता अवॉर्ड का जश्न मनाया जाएगा और इसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा, जो इस अवॉर्ड के हकदार हैं। आम लोगों की सहभागिता भी जश्न में होगी। चूंकि अभी कोरोना काल है, इसलिए जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी गई है। लोगों से घरों में ही रहकर जश्न मनाने का आह्वान किया गया है।
    सांसद शंकर लालवानी आज सुबह ग्रेटर कैलाश से साकेत चौराहे की आदर्श रोड पहुंचे और विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा और महेश जोशी के साथ सफाईकर्मियों के बीच बैठकर नाश्ता किया और उन्हें स्वच्छता के अवॉर्ड की बधाई दी। उन्होंने सफाईकर्मियों को मिठाई खिलाई और कहा कि आपके कारण ही इन्दौर को लगातार चौथी बार ये अवॉर्ड मिला है। आप ही इसके सच्चे हकदार हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों को गुलदस्ते भी भेंट किए। सांसद लालवानी ने बताया कि अभी कोरोना चल रहा है, इसलिए कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है, लेकिन आज रेसीडेंसी कोठी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखने और सुनने की व्यवस्था की गई है। यहां पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग मौजूद हैं। पूरा कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगा। लालवानी ने कहा कि दो दिन तक शहर में स्वच्छता का जश्न मनाया जाएगा। सफाईकर्मियों के साथ आम लोगों की भागीदारी भी इस अभियान में रही है। आज शाम को अहिल्या प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता अवॉर्ड का जश्न मनाया जाएगा। वहीं लोगों से भी आह्वान किया गया है कि अपने घर पर भी वे स्वच्छता को लेकर दीप प्रज्ज्वलित करें। कल सुबह जब लोगों के घरों के बाहर सफाईकर्मी और कचरा गाड़ी वाले आएं तो अपने-अपने स्तर पर उनका सम्मान करें। उन्हें मिठाई और गुलदस्ते दे सकते हैं और ताली बजाकर भी उनका सम्मान किया जा सकता है। कल शाम रवीन्द्र नाट्यगृह में भी एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें अधिकारी यह अवॉर्ड इन्दौर की जनता को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम की थीम ‘धन्यवाद इन्दौरÓ रखी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बहुत ही कम संख्या में यहां लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

    Share:

    जीएसटी परिषद की 27 अगस्‍त को होने वाली बैठक में राज्‍यों की क्षतिपूर्ति भुगतान पर होगी चर्चा

    Thu Aug 20 , 2020
    नई दिल्‍ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 41वीं बैठक 27 अगस्‍त को हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति देने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। हालांकि जीएसटी परिषद की पूर्ण बैठक 19 सितंबर को होगी, जिसका एजेंडा अभी तय होना है। सूत्रों ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved