img-fluid

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे लुढ़का, जानिए आज का भाव

August 20, 2020

मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. यहां देखा जाए तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.97 प्रति डॉलर के भाव पर है, जबकि बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.82 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

इसके बारे में मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा का कहना है कि आज के कारोबार में रुपया अगस्त वायदा में 74.75 के लक्ष्य के लिए 75 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 75.15 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इंट्राडे में रुपया अगस्त वायदा में 75-75.1 के लक्ष्य के लिए 74.85 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.75 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

वहीं, एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट एनर्जी एवं करेंसी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया अगस्त वायदा में 75.10 के भाव पर बिकवाली करके 74.50 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 75.40 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

Share:

कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा ने किया विधानसभा पर प्रदर्शन

Thu Aug 20 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। कानून व्यवस्था के सवाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) आज विधानसभा पर प्रदर्शन कर रही है। सपा के प्रदेश अध्यत्र नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में विधायक और विधान परिषद सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों ने हाथों में तख्तियां ली हैं। प्रदर्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved