जेरूसलम । इजरायल में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की मौत हो गई जोकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड दैनिक वृद्धि है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इससे पहले 12 अगस्त को कोरोना से 17 लोगों की मौतें हुई थीं। मंत्रालय ने 53 नर्सिंग होम निवासियों की मृत्यु को भी कुल मृत्यु संख्या में जोड़ा है, जिसे शुरुआती आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने कहा कि यह बड़ी गलती है और उन्होंने इसके जांच के आदेश दिए हैं। इजरायल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 779 हो गई है वहीं 795 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इजरायल में कोरोना के 1560 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,969 पहुंच गई है।
वहीं, मिस्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,914 हो गई है। मिस्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह लगातार 18वां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या 200 से कम आई है। इससे पहले 19 जून को कोरोना के 1,774 मामले सामने आए थे।
वहीं, बुधवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,197 हो गई है जबकि इस दौरान 991 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 62,553 पहुंच गई है। इससे पहले मिस्र की कैबिनेट ने बुधवार को निर्णय लिया कि एक सितंबर से मिस्र आने वाले सभी यात्रियों को पीसीआर जांच करानी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved