भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक के बाद एक पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की योजनाओं को बंद करने या बदलाव करने के निर्णय ले रही है। इसी क्रम में शिवराज सरकार ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के एक और फैसले को पलट दिया है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में बड़ा बदलाव करते हुए योजना के तहत 51 हजार की राशि देने से इंकार कर दिया है। अब शिवराज सरकार योजना के तहत 28 हजार रुपये देगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने कढ़ी आपत्ति जताई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सडक़ पर उतरने की चेतावनी दी है।
कन्यादान योजना में बदलाव के निर्णय पर पूर्व सीएम कमलनाथ प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने ट्वीट कर सीएम शिवराज शिवराज पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा ‘शिवराज जी, आपकी सरकार आते ही आपने हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ कई जनहितैषी महत्वपूर्ण योजनाएँ बंद कर दी व कई जनहित के अभियानों को बंद का दिया। आपने हमारी सरकार की किसान ऋण माफ़ी योजना को रोक दिया, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की हमारी योजना को रोक दिया, माफिय़ाओं के खिलाफ अभियान को बंद कर दिया, मिलावट के खिलाफ शुद्ध के लिये युद्ध के हमारे अभियान को बंद कर दिया और अब आपकी सरकार, हमारी सरकार द्वारा कन्या विवाह/ निकाह योजना में 28 हजार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार करने के निर्णय पर रोक लगाने का निर्णय सुना रही है। उन्होंने आगे अपने ट्वीट में सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा ‘महंगाई के इस दौर में कन्या विवाह की राशि काफ़ी कम थी इसलिये हमने बेटियों के हित में निर्णय लेते हुए इस राशि को बढ़ाया था। आपको तो कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए इस राशि को और बढ़ाना चाहिये लेकिन आपके मंत्री तो इस राशि को कम करने का निर्णय सुना रहे हैं। आप ख़ुद को मामा कहलवाते हो और आपकी सरकार भाँजियो का ही अहित करने में लग गयी है।
प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कमलनाथ ने कहा है कि ‘कैसे मामा हो आप ? प्रदेश की बेटियों के हित में लिये गये हमारी सरकार के निर्णय को हम किसी भी सूरत में बदलने नहीं देंगे। यदि आपने इस निर्णय को बदला और कन्याओ को बढ़ी हुई राशि नहीं दी तो कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेश भर में सडक़ों पर उतरेगी, हम चुप नहीं बैठेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved