भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। मृतक का नाम श्याम और उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार, भोपाल में वीआईपी रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास बुधवार सुबह आठ बजे एक युवक ने बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने उसे तालाब में कूदते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक का युवक का शव तालाब से निकाला। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया है। युवक की पहचान तलैया इलाके में रहने वाले श्याम के रूप में हुई है, जो कि पुराने भोपाल स्थित रतलाम सेव भंडार पर काम करता था। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि सुसाइट नोट में क्या लिखा हुआ है? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।