img-fluid

बोल्ड अभिनेत्री नंदना सेन आज मना रहीं अपना 53वां जन्मदिन 

August 19, 2020

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री नंदना सेन 19 अगस्त को 53 साल की हो जाएंगी। 19 अगस्त, 1967 को कोलकाता में जन्मी नंदना सेन नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन एवं लेखिका पद्मश्री नबनिता देव सेन की बेटी हैं। नंदना सेन का बचपन यूएस में बीता है। नंदना ने अभिनय को अपना करियर चुना और नंदना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘द डॉल’ से की थी जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। गौतम सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नंदना अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई। इस फिल्म के बाद नंदना कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आई। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।
नंदना साल 2005 में आई फिल्म टैंगो चार्ली में अजय देवगन के साथ नजर आई थी। इसके अलावा वह 2005 में ही फिल्म ब्लैक में अमि‍ताभ बच्चन और रान‍ी मुखर्जी साथ और माइ वाइफ मर्डर में अनिल कपूर के साथ नजर आई थी। नंदना ने साल 2014 में आई फिल्म रंगरसिया से काफी सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म में वह अभिनेता रणबीर हुड्डा के साथ बोल्ड अवतार में नजर आई थी। इस फिल्म के बाद नंदना ने फिल्मों से किनारा कर लिया।
नंदना ने हिंदी के अलावा साउथ, बंगाली और इंग्लिश की कई फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ब्रांची, ब्लैक, द मिरेकल: ए साइलेंट लव स्टोरी, द वार विदिन, माइ वाइफ मर्डर, टैंगो चार्ली, द वर्ल्ड अनसीन, इट्स ए मिसमैच,द फॉरेस्ट आदि शामिल हैं। साल 2013 में नंदना सेन ने जॉन मैकिनसन से शादी कर ली और साल 2014 में वह बेटी की मां बनी। फिल्मों से दूर नंदना कई सामजिक कार्यों और संस्थाओं से जुड़ी है।

Share:

उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

Wed Aug 19 , 2020
देहरादून । उत्तराखंड में तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इनमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने इस आशय का अनुमान जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved