• img-fluid

    भोपाल: होटल में देर रात शराब पार्टी करते पांच युवतियों समेत 16 गिरफ्तार

  • August 18, 2020

    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में बीती देर रात पुलिस ने दबिश देकर शराब पार्टी करते पांच युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रात में प्रतिबंध के बावजूद होटल खुला हुआ था और वहां शराब पार्टी करते युवक-युवतियां आधी रात को स्वीमिंग पूल में नहा रही थी। पुलिस सभी को गिरफ्तार गीले कपड़ों में थाने लेकर आई और प्रकरण दर्ज कर लिया।

    बता दें कि कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहता है और इस दौरान लोग घरों से बाहर भी निकल सकते। ऐसे में ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन रात में शराब पार्टी चल रही थी। कोलार थाना पुलिस द्वारा यहां रात 11 बजे के बाद कार्रवाई की गई। कोलार थाना टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूटना मिली थी कि होटल ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सभी को घेराबांद कर गिरफ्तार किया। होटल की तलाशी लेने पर वहां शराब की बोतल मिलीं। युवक और युवतियां शराब पीते नजर आए और कुछ स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। पुलिस ने पांच युवतियों और 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमन यादव, अजय यादव, आयुष सिंह, रूपम सिंह, रत्नेश वर्मा, श्रेय श्रीवास्तव, निकी तिवारी, हर्ष अवस्थी, प्रतीक करण कुर्मी और अजय चावला बताए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र: छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार दम्पत्ति समेत तीन की मौत

    Tue Aug 18 , 2020
    छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को तडक़े एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह पिचक गई। इस हादसे में कार सवार दम्पत्ति समेत तीन लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved