img-fluid

खेल रत्न पुरस्कार के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश

August 18, 2020


नई दिल्‍ली। भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा सहित चार खिलाड़ियों को पुरस्कार चयन समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना। रोहित शर्मा के अलावा पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मारियाप्पन थंगावेलू के नाम की भी सिफारिश की गई है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित हो सकते हैं, जिसमें सभी विजेता अपने अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होने की संभावना है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। महामारी के कारण जून में मंत्रालय को पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तिथि को बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा था।
लॉकडाउन के बीच सिफारिश करने वाले लोगों को ढूंढने में ‘परेशानी’ के कारण खिलाड़ियों को खुद का नामांकन करने की स्वीकृति दी गई थी। खुद के नामांकन की स्वीकृति के कारण इस बार पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए।

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायकों को मंत्री बनाने पर विधानसभा को भेजा नोटिस

Tue Aug 18 , 2020
21 सितंबर को होगी अगली सुनवाई भोपाल। शिवराज सरकार में कांगे्रस छोड़कर भाजपा में आए 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी। हालांकि अभी तक विधानसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved