• img-fluid

    सेबी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

  • August 18, 2020

    मुंबई। शेयर बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड नियमनों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बाजार नियामक सेबी ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए बैंक पर म्यूचुअल फंड नियमन 1996 के नियमन 7B के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और यूटीआई ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड में एक निश्चित सीमा से अधिक हिस्सेदारी रखने के लिए लगाया गया है।

    उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी के पूर्णकालिक सदस्य ने बैंक से 31 दिसम्बर, 2019 या उससे पहले इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा था। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर आज 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 46.15 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार नियामक सेबी ने भारतीय स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम पर भी जुर्माना लगाया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कोरोना संक्रमित होने के बाद निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम लिया वापस

    Tue Aug 18 , 2020
    वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने के बाद जापानी स्टार टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होने वाला है। निशिकोरी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा,”हैलो, मेरे पास एक बुरी खबर है। आज सुबह मैं कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved