बॉबी देओल की आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम’ का जबरदस्त ट्रेलर जारी हो गया है। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार और अध्ययन सुमन नजर आएंगे। ‘आश्रम’ के ट्रेलर लिंक को अभिनेता बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बॉबी देओल ने ट्रेलर लिंक शेयर कर लिखा-‘भक्ति या भ्रष्टाचार? आस्था या अपराध? क्या है ये आश्रम की कहानी? जानने के लिए देखिये ‘आश्रम’। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 28 अगस्त,2020 आ रही है, सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर।’
‘आश्रम’ एक रहस्य्मयी वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज की कहानी एक काल्पनिक ढोंगी आध्यात्मिक गुरु पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत बॉबी देओल से होती है। ट्रेलर में बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला के रूप में नजर रहे हैं और उनके आस पास कई भक्तगण है, जो जयकारा लगा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा की पहुंच बहुत ऊपर तक है और वह आस्था के नाम पर सारे गलत और गैरकानूनी काम करता है। वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल का जबरदस्त अंदाज देखने लायक है। इस वेब सीरीज में दर्शन कुमार इंस्पेक्टर बने हैं।
इस वेब से सचिन श्रॉफ की वापसी हो रही है। इसमें मुख्य महिला किरदार के रूप में अनुप्रिया गोयनका हैं। आश्रम को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। यह वेब सीरीज एमएक्सप्लेयर पर 28 अगस्त 2020 से स्ट्रीम होगी।