मथुरा । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने देश में अपनी सभी इकाइयों और सीमा पर स्थित चौकियों के लिए ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ की शुरुआत की है जिसके तहत बल के सैनिक और अधिकारी दस किलोमीटर पैदल चलेंगे। सोमवार को मथुरा के बाद गांव स्थित 178वीं वाहिनी बीएसएफ के कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की और सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में इसे प्रोत्साहित करें। बीएसएफ की सभी इकाइयों में 15 अगस्त से 10 किलोमीटर पैदल चलने और दौड़ने का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के शिविरों के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए अभियान से जोड़ा जाएगा।
गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कैंम्पन में 10 किलोमीटर पैदल मार्च 178वीं वाहिनी बीएसएफ के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें वी. पी. शाह, द्वितीय कमान अधिकारी, अनिल कुमार तोमर डिप्टी कमांडेंट, मनोज कुमार डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में बाद कैंप से अभियान का शुभारंभ किया जो रिफाइनरी होते हुए गेट नंबर नौ से बीडीएफ प्लांट भैंसा गांव होते हुए बाद रेलवे कॉलोनी पहुंचे। बाद रेलवे कॉलोनी से बाद गांव होते हुए बाद गांव स्थित बीएसएफ कैंप में आकर अभियान का समापन किया। फिट इंडिया अभियान में सूबेदार अनिल कुमार, एसआई मोहम्मद शादाब रहमानी सहित 178वीं वाहिनी बीएसएफ के अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि जवानों द्वारा 10 किलोमीटर की दौड़ को देखकर आम नागरिक भी प्रेरित होंगे। जिससे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी, अभियान के अंतर्गत स्थानीय लोगों को जोड़ा जाएगा। वहीं बाद गांव निवासी दिनेश सिंह तरकर ने कहा कि ब्रजभूमि के लिए यह गौरवशाली बात है कि जवानों के अभियान से प्रेरित होकर युवा भी फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved