img-fluid

भाकियू ने जर्जर विद्युत तारों तथा खराब सड़कों का उठाया मुद्दा

August 17, 2020

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों तथा खराब सड़कों का मुद्दा छाया रहा। साथ ही जिले की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। यूनियन के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील परिसर में प्रारंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर पुराने जर्जर विद्युत तार लगे हैं जिसके चलते आए दिन बिजली के तार टूट कर गिरते हैं, हादसे होते हैं और फाल्ट भी होती रहती है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती रहती है ऐसी स्थिति में खराब पड़े विद्युत तारों को बदलने का काम किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए मलवां ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि क्षेत्र के कई गांव में सड़कें जर्जर हो गई हैं जिनसे वाहन तो दूर की बात पैदल चलना कठिन हो गया है। खासकर बरसात के दिनों में सड़कें दलदल बनी हैं, निकलना दुश्वार हो रहा है ऐसी स्थिति में जर्जर हो गए मार्गो की मरम्मत की बहुत आवश्यकता है।

बैठक में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि वरासत के नाम पर कुछ लेखपालों द्वारा वसूली की जा रही है। ऐसे लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। बैठक में हरदौली गांव के नाले में दीवार खड़ी करने का मुद्दा भी उठाया गया और कहा गया कि नाले के ऊपर दीवार खड़ी करने से नाले का पानी निकल नहीं पा रहा जिससे जलभराव की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र से आए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने घरही खेड़ा गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की शिकायत बताते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नलकूप नहीं चल पा रहे, धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही, इतना ही नहीं घरही खेड़ा से कोरईया तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है जिससे चलना मुश्किल है।

कुछ किसानों ने सैलावन गांव में 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Share:

प्राग ओपन: हालेप ने जीता 21वां डब्ल्यूटीए खिताब

Mon Aug 17 , 2020
प्राग। प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दुनिया की नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप ने एलिस मर्टेन्स को 6-2, 7-5 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह हालेप का 21 वां डब्ल्यूटीए खिताब है। इस साल यह हालेप का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। उन्होंने इससे पहले फरवरी में दुबई चैंपियनशिप का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved