प्राग। प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दुनिया की नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप ने एलिस मर्टेन्स को 6-2, 7-5 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह हालेप का 21 वां डब्ल्यूटीए खिताब है।
इस साल यह हालेप का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। उन्होंने इससे पहले फरवरी में दुबई चैंपियनशिप का खिताब जीता था।
यह हालेप का आठवां क्ले कोर्ट खिताब है। इससे पहले हालेप ने 2018 का फ्रेंच ओपन जीता था। वर्तमान में बस सेरेना विलियम्स (13) और वीनस विलियम्स (9) के ही उनसे ज्यादा क्ले कोर्ट खिताब हैं।
मर्टेन्स ने पहले सेट में लगातार दो गेम जीत शानदार शुरुआत की, लेकिन हालेप ने इसके बाद लगातार छह गेम जीत सेट को अपने नाम किया। इसी के साथ डब्ल्यूटीए टूर्नामेंटों में हालेप ने मर्टेन्स के ऊपर जीत हार का रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है।
फाइनल के बाद, हालेप ने कहा कि वह सोमवार को फैसला करेंगी कि क्या वह आगामी यूएस ओपन में खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं।
यूएस ओपन 2020 का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved