img-fluid

राजस्थान से कश्मीर तक भारी बारिश और बाढ़ से तबाही का मंजर

August 17, 2020

  • जोधपुर में मकान ढहा एक की मौत, कई घायल
  • जम्मू और कांगड़ा में भूस्खलन , कई गाड़ियां खाई में गिरी , कई लोगों के मरने की आशंका
  • बिलासपुर में नदी में फंसे युवक को वायुदूतों ने बचाया

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से लगभग आधा हिंदुस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राजस्थान से लेकर जम्मू कश्मीर तक भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से तबाही का मंजर खड़ा हो गया है। कई जगह भूस्खलन होने से कई लोगों के मरने की आशंका है। वहीं हाईवे बंद हो जाने से सड़क यातायात भी ठप हो गया है। कई हाईवे पर लंबे लंबे जाम भी लग गए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के दौरान एक मकान ढह गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। यहां मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई गई है । वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के दौरान कई जगह पहाड़ों में भूस्खलन होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कांगड़ा और जम्मू में लैंडस्लाइड्स होने से वहां से निकल रही कई गाड़ियां खाई में गिर गई है। इन दोनों अलग-अलग जगह हुए हादसों में कई लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौसम खराब होने के कारण राहत एवं बचाव का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। इधर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नदी के तेज बहाव के बीच एक युवक फंस गया, जिसे पहले ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने युवक के नदी में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन ने फौरन सेना की मदद ली। समाचार लिखे जाने तक वायु सेना के वायुदूत ने उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए तेज बहाव में बीच नदी में फंसे इस युवक को ऑपरेशन जिंदगी के तहत बचा लिया है।

Share:

टॉप सीड ओपन: जेनिफर ब्रैडी ने जीता खिताब

Mon Aug 17 , 2020
न्यूयॉर्क। अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी ने टॉप सीड ओपन के फाइनल में स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन को 6-3, 6-4 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह ब्रैडी के कैरियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब है। कोरोनावायरस के कारण पेशेवर टेनिस पर मार्च में रोक लगा दी गई थी, और यह पांच महीने के लंबे समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved