• img-fluid

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, अभी भी कोमा में

  • August 17, 2020

    नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुयी है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल सोमवार को यह जानकारी दी। मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन पर नजदीक से निगाह रखी जा रही है। मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। तभी से वह कोमा में हैं और उनकी हालत गंभीर है। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
    अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘श्री प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुयी है। हालांकि उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और उन पर करीब से उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं मुखर्जी के परिवार के अनुसार सर्जरी के बाद से उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया है। मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे। वह देश के 13 वें राष्ट्रपति हैं।
    प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्‍त को ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्‍होंने कहा था, ‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।

    Share:

    बिहारः कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख के पार, 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन

    Mon Aug 17 , 2020
    पटना। बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। नीतीश सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved