img-fluid

दिल्ली में बदमाशों का आतंक, महिलाओं-बच्चों को पीटा, वाहनों में तोड़फोड़-फायरिंग

August 17, 2020


नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के थाना काश्मीरी गेट के मोरी गेट कूचा मोहतर खां में देर रात को करीब दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने कार, ऑटो, बाइक और स्कूटी में जमकर तोड़फोड़ की। यहां तक कि बदमाशों ने कई घरों में घुसकर बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। तोड़फोड़ भी की घटना से लोग काफी दहशत में है।

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि रविवार रात 12.30 बजे दर्जनभर हथियार बंद बदमाशों ने मोरी गेट के कूचा मोहतर खां में गली के अंदर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।सड़क पर जहां तक देखो वहां तक कार, स्कूटर, बाइक, ऑटो, स्कूटी बिखरी नज़र आई। लोगों के मुताबिक बदमाशों के पास हथियार भी थे और कई राउंड फायरिंग की। आरोप है कि बदमाश कुंडे तोड़कर घरों में घुस गए। इस दौरान बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। बदमाशों ने घरों में सामान भी तोड़ डाला।

जिसकी वजह से लोगों में काफी दहशत है, लोगों को समझ में नहीं आया कि ये बदमाश कौन थे, कहां से आए। जिस समय ये वारदात हुई, उस वक्त लोग अपने घरों में सोए हुए थे। गोलियों की आवाज से उठे लोग हिम्मत करके बाहर निकले तो बाहर का नजारा देखकर हाथ पांव कांप गए।

लोगों के मुताबिक बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की। जिसके खोल भी गलियों में बिखरे हुए मिले हैं। इस घटना से यहां के लोगों और बच्चे में काफी दहशत है। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, और पूरे मामले की जांच की।  जहां ये घटना हुई है वहां से थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि कोई रंजिश या और कोई मामला तो नहीं है।

 

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Aug 17 , 2020
अब नहीं बनना सोनू को महामंत्री भाजपा की नगर कार्यकारिणी बनना है और शहर के हर राजनीतिक गुट से नाम मांगे जा रहे हैं। 4 नंबरी दरबार से जुड़े सोनू राठौर का नाम महामंत्री के लिए सामने आ रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि सोनू ने पूर्व महापौर मालिनी गौड़ को बता दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved