मुंबई । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 184.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,062.07 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 70.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,248.90 के भाव पर खुला है.
बतादें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को 433.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ था । दरअसल, शुक्रवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 433.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,877.34 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 122.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,178.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज यहां शुरुआती कारोबार में सन टीवी नेटवर्क, ग्लेनमार्क, एनटीपीसी, जी इंटरटेनमेंट, वोल्टास, कोल इंडिया, माइंडट्री, टोरेंट फार्मा, हिंडाल्को, लार्सन, यूपीएल, अशोक लीलेंड, आईटीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोटक महिंद्रा, वोडाफोन आइडिया, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सीमेंस, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टीवीएस मोटर, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, अपोलो टायर्स, एशियन पेंट्स, टाटा पावर, मारूति सुजूकी बजाज फिनसर्व में मजबूती के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है.
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, रिलायंस, भारती एयरटेल, गोदरेज कंज्यूमर, इंटरग्लोब एविएशन, महानगर गैस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अपोलो हास्पिटल, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, केनरा बैंक, अरोबिंदो फार्मा, ग्रासिम, केडिला हेल्थ, रेमको सीमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, पावर फाइनेंस टोरेंट फार्मा में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए दिख रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved