• img-fluid

    गांवों में टेलीमेडिसिन तकनीक से संभव होगा गंभीर बीमारियों का इलाज: कमल पटेल 

  • August 16, 2020
    भोपाल। आपदा में अवसर तलाशने का अनुकरणीय उदाहरण प्रदेश के हरदा जिले में पेश किया गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने टेलीमेडिसिन तकनीक का शुभारंभ कर स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला दिया है। हरदा के जिला अस्पताल सहित गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस तकनीक से अब गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। इस तकनीक से पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
    कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने रविवार को अपने गृह जिले हरदा से तकनीक आधारित स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान कोरोना काल में जब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कैबिनेट की मीटिंग और वेबीनार के आयोजन हो रहे हैं, तब स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच का विस्तार करने के लिए तकनीक का सहारा लेना आवश्यक था।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने का आव्हान किया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में काम किया और  एक प्रभावशाली कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि टेलीमेडिसिन तकनीक से इलाज के लिए हरदा जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इससे जोड़ा गया है, आगे चलकर 36 स्वास्थ्य केंद्र इससे जुड़ेंगे। टेलीमेडिसिन तकनीक के इस्तेमाल से ह्रदय रोग, शुगर, ब्लडप्रेशर के मरीजों को इलाज के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी, उनकी वहीं जांच होगी और दवा का इंतजाम रहेगा, स्वास्थ्य केंद्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श कर उनका वहीं इलाज किया जा सकेगा।
    कमल पटेल ने बताया कि हरदा से आरंभ हुई टेलीमेडिसिन तकनीक से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी। कोरोना काल में जब अस्पतालों में इलाज मिलना मुश्किल हो गया है, परिवहन के साधन भी सीमित रह गये हैं ऐसे में टेलीमेडिसिन तकनीक वरदान बनकर स्वास्थ्य सेवा का हिस्सा बन गई है इसका लाभ भविष्य में भी गांव में ही इलाज के तौर पर मिलता रहेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में हमारे डॉक्टर और नर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ ने लगन से काम कर जीवनदान दिया है, डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरदा जिला अस्पताल में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज ही हरदा जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स यशोदा का जन्मदिन है, कमल पटेल ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।

    Share:

     घोड़े पर बैठकर मास्क पहनने की अपील का वीडियो चर्चा का विषय बना

    Sun Aug 16 , 2020
    शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना संकट के बीच बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापारी व समाजसेवी भरत अग्रवाल का घोड़े पर बैठा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में व्यापारी व समाजसेवी भरत अग्रवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved