img-fluid

मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर ल्योन चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में

August 16, 2020

लिस्बन। ल्योन ने रविवार को यहां मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के बाद, ल्योन सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख का सामना करेगा,जिसने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

क्वार्टर फाइनल मैच में रूडी गार्सिया ने उसी टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया, जिसने जुवेंटस को हराकर बाहर किया था।

मैच में ल्योन ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 24वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट ने गोल कर ल्योन को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक ल्योन ने अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी।

मध्यांतर के बाद मैच के 69वें मिनट में केविन डी ब्रुने ने गोल कर मैनचेस्टर सिटी को 1-1 की बराबरी दिलाई। मैच के 79वें मिनट में मौसा डेम्बेले ने गोल कर ल्योन की बढ़त 2-1 कर दी। इस गोल के 8 मिनट बाद ही डेम्बेले ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और ल्योन की बढ़त 3-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही ल्योन ने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सेमीफाइनल में ल्योन की टीम 20 अगस्त को बायर्न म्यूनिख का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भाजपा सांसद जोनपुरिया बोले- कीचड़ में नहाने और शंख बचाने से कोरोना से बचे रहेंगे

Sun Aug 16 , 2020
टोंक। कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर देश दुनिया में तमाम रिसर्च हो रहे हैं। इस बीच राजस्थान में बीजेपी  के सांसद और नेताओं के अपने ही दावे सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल द्वारा भाभीजी पापड़ खाने की सलाह के बाद अब एक और बीजेपी सांसद ने कोरोना से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved