लिस्बन। ल्योन ने रविवार को यहां मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के बाद, ल्योन सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख का सामना करेगा,जिसने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
क्वार्टर फाइनल मैच में रूडी गार्सिया ने उसी टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया, जिसने जुवेंटस को हराकर बाहर किया था।
मैच में ल्योन ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 24वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट ने गोल कर ल्योन को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक ल्योन ने अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी।
मध्यांतर के बाद मैच के 69वें मिनट में केविन डी ब्रुने ने गोल कर मैनचेस्टर सिटी को 1-1 की बराबरी दिलाई। मैच के 79वें मिनट में मौसा डेम्बेले ने गोल कर ल्योन की बढ़त 2-1 कर दी। इस गोल के 8 मिनट बाद ही डेम्बेले ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और ल्योन की बढ़त 3-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही ल्योन ने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेमीफाइनल में ल्योन की टीम 20 अगस्त को बायर्न म्यूनिख का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved