img-fluid

नीतीशकुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका, मंत्री श्याम रजक ने लिया पार्टी छोड़ने का फैसला

August 16, 2020

लालू यादव की पार्टी राजद में हो सकती है शामिल

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और पार्टी के दलित चेहरे श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक श्याम रजक पिछले कई दिनों से पार्टी में अपनी अवहेलना से परेशान थे इस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक श्याम रजक पार्टी छोड़ने के बाद फिर से अपने पुराने घर यानी राजद में शामिल होंंगे हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
श्याम रजक को किसी जमाने में लालू का खास कहा जाता था और उनके साथ रामकृपाल यादव की जोड़ी लालू के राम-श्याम के रूप में प्रचलित थी। रजक लालू यादव के करीबी थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो बिहार की राबड़ी देवी सरकार के मन्त्रिमण्डल में मंत्री थे।
लालू-राबड़ी से मोह भंग करने के बाद श्याम 2009 में जेडीयू में शामिल हो गए थे वो 2010 में जेडीयू के कोटे से विधायक बने और मंत्री बने लेकिन जब रजक 2015 में महागठबन्धन से विधायक बने थे तो उनको नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था। राजद का साथ छोड़ बीजेपी के साथ आने पर रजक को नीतीश कुमार ने फिर से मंत्री बनाया था ऐसे में ये कयास फिर से लगाए जा रहे हैं कि श्याम रजक चुनाव से पहले एक बार फिर से अपने पुराने घर यानी राजद का रूख करेंगे।

Share:

बीते सप्ताह बीएसई की शीर्ष 10 में से छह का बाजार मूल्यांकन 78,274.58 करोड़ गिरा

Sun Aug 16 , 2020
नई दिल्ली। बीते सप्ताहांत बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध 10 शीर्ष में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 78,274.58 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। बीते सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved