श्रीलंका में सोमवार से विश्वविद्यालयों को फिर से खोल दिया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के अध्यक्ष प्रोफेसर संपत अमरातुंगे ने कहा कि रेग्यूलेट्री बॉडी ने 15 जुलाई से मेडिकल के तीसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा की अनुमति दी है। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को आने की अनुमति होगी।
अमरातुंगे ने कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन लेक्चर्स के आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों के खुलने के बाद भी सभी सावधानियां बरती जाएंगी और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक संस्थानों को मार्च के मध्य में बंद कर दिया गया था जिन्हें अब धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved