नई दिल्ली । देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया है. शाह ने ट्वीट कर लिखा, “भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे. वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.”
इसके साथ ही अमित शाह ने साथ ही लिखा है कि वाजपेयी के शासन में ही देश में ‘पहली बार’ सुशासन देखने को मिला था. शाह ने कहा कि वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर ही वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है.
भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। pic.twitter.com/VhQ4xWG9oe
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved