नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नई दिल्ली मंडल ने स्वाधीनता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को 74 कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी आउटलेट) की शुरूआत की है। इन सीएसपी आऊटलेट का वर्चुअल ई-उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर एसबीआई नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) विजय रंजन ने कहा कि आज से उत्तराखंड में 21, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 तथा दिल्ली-हरियाणा-एनसीआर में 33 नए ग्राहक सेवा केंद्रों की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर नकदी की जमा एवं निकासी के साथ-साथ नए खाते खोलने, पासबुक प्रिंटिंग, देश में कहीं भी धन राशि भेजने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत इनरोलमेंट या खाता खोलने की सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 74 नए केंद्र खुलने के साथ ही नई दिल्ली मंडल में अब 4,000 से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र हो गए हैं। यदि पूरे देश की बात करें तो देशभर में एसबीआई के पास 63,000 से भी ज्यादा ग्राहक सेवा केंद्र चल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved